खनन माफियाओं की दबंगई, अवैध खनन पर छापेमारी कार्यवाही से खनन माफिया ने नायब तहसीलदार को दी धमकी
रुड़की। राजस्व व खनन विभाग की टीम ने सरकारी भूमि से मिट्टी के खनन पर छापेमारी कर बड़ी कार्यवाही की है। पकड़े गए वाहनों को पुलिस के सपुर्द कर दिया है।
गाधारोणा गांव में बाला जी मंदिर के पास काफी मात्रा में सरकारी भूमि खाली पड़ी हुई है। उक्त भूमि पर काफी समय से रेत और मिट्टी का खनन किया जा रहा है। एसडीएम के निर्देश पर शुक्रवार की देर शाम नायब तहसीलदार सुरेश पाल सैनी ने राजस्व व खनन विभाग की टीम के साथ छापा मार कर खनन करते मिट्टी से भरे दो डंपर एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ लिया हैं।
खनन करते जेसीबी और वाहन पकड़े जाने से बौखलाया खनन माफिया मौके पर पहुंच गया। और टीम पर पकड़े गए वाहनों को छुड़ाने का दबाव बनाने लगा। सफल न होने पर खनन माफिया पुलिस के सामने ही नायब तहसीलदार को देखने की धमकी देने लगा उसकी इस धमकी पर पलटवार करते हुए तहसीलदार द्वारा ओर भी कड़ी कारवाई की बात पर खनन कारोबारी के सहयोगी साथियों ने बामुश्किल समझाया हैं।
कानूनगो राजपाल जैन ने बताया कि छापामार कारवाई के दौरान मौके से भागते तीनों वाहनों की वीडियो ग्राफी कर ली गई है।