मेयर पद के दावेदार व कांग्रेस नेता की सड़क पर हो गई पिटाई, हमलावर पुलिस हिरासत में; पढ़े पूरी ख़बर
रुद्रपुर। कांग्रेस नेता दिलीप अधिकारी से मारपीट का मामला सामने आया है। जहां बाइक सवार दो युवकों ने बीच राह में कांग्रेस नेता दिलीप अधिकारी से मारपीट कर दी। जिससे उन्हें चोट आई है और उनका होंठ भी कट गया है।
बता दें कांग्रेस नेता दिलीप अधिकारी जब किसी काम से सिडकुल रोड से निकल रहे थे, तभी रास्ते में एक जगह जाम लग गया। दिलीप अधिकारी जब जाम खुलवाने के लिए आगे बढ़े तो बाइक सवार दो युवकों से उनकी कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों युवकों और दिलीप अधिकारी के बीच हाथापाई हो गई। कांग्रेस नेता दिलीप अधिकारी का आरोप है कि इन दोनों ने उन पर हमला कर दिया। जिसमें दिलीप अधिकारी का होंठ भी कट गया है और उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस को दी है। जिसके बाद दोनों को हिरासत में ले लिया है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, समाजसेवी संजय ठुकराल व अन्य लोग थाना ट्रांजिट कैम्प पहुंच गए हैं। बता दें कांग्रेस नेता दिलीप अधिकारी को काफी राजनीतिक अनुभव है और वह रुद्रपुर से मेयर पद के दावेदार भी हैं। ख़बर लिखे जाने तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है, पुलिस का कहना है तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।