रुड़की। प्रदेश की अध्यात्मिक नगरी में एक बार फिर शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक क्रूर मां ने अपनी नवजात बच्ची की आंख खुलने से पहले ही उसे कूड़े के ढ़ेर में फेंक दिया। पुरोहितों की मानें तो नवरात्र के शुभअवसर पर पुत्री का घर में वास ही सुख समृद्धि लाता है लेकिन एक क्रूर मां के हृदय ने अपनी ममता को तार तार कर नवरात्र के माह में अपनी नवजात की आंख खुलने से पहले ही उसे कचरे में फेंक दिया हालांकि कोई घटना होने से पूर्व ही बच्ची की पीड़ा उसके मुख से रोने की आवाज के रुप में निकली, जिससे आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसपर बच्ची को पुलिस ने सकुशल बरामद किया। पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया है, फिलहाल पुलिस नवजात बच्ची के माता-पिता की तलाश में जुट गई है। मामला हरिद्वार से चंद किलोमीटर दूर कलियर का है, जहां कचरे के ढेर में देर शाम एक नवजात बच्ची मिली, बच्ची के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी।
कलियर थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्ची के परिजनों की तलाश कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वहीं बच्ची को गोद लेने के लिए भी कई लोग व सामाजिक संस्थाएं सामने आई है लेकिन क्योंकि बच्ची को इलाज की जरूरत थी इसलिए बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि गोद लेने की प्रक्रिया एक कानूनी प्रक्रिया है और सबसे पहले बच्ची के माता-पिता को तलाशने की जिम्मेदारी है। उसके बाद जो भी नियम के तहत कानून कहेगा बच्ची का उसी के सुपुर्द किया जाएगा।