क्या राहुल गांधी की फिर होगी संसदीय सदस्यता रद्द?? आपको बता दें की भाजपा युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष और बंगलुरू के भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या सोमवार को भोपाल में हैं, इस दौरान उन्होंने प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर राहुल गांधी का सदस्यता बहाली पर बयान दिया। इसके अलावा आगामी चुनाव को लेकर भाजपा के अभियानों, टिकटों को लेकर भी बात की. तेजस्वी सूर्या ने कहा कि “युवाओं को लुभाने के लिए बीजेपी युवा मोर्चा मैदान में डटा रहेगी, इसके लिए उसका भी चुनावी कैलेंडर बन गया है.”
आपको बता दें की राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाली पर सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि ” राहुल गांधी के मामले में अभी फाइनल डिसीजन नहीं आया है, अभी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पेंडिंग है. राहुल गांधी ने जिस तरीके से ओबीसी के लोगों का अपमान किया है, सुप्रीम कोर्ट भी यही मानेगा और जब अंतिम फैसला आएगा तो राहुल गांधी की सदस्यता फिर कैंसिल हो जाएगी. राहुल गांधी को टेंपरेरी रिलीफ दिया गया है, मुझे ऐसा लगता है.”
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना