दिल्ली से ऊधम सिंह नगर लाई जा रही है अंग्रेजी शराब, प्रशासन अंजान
रुद्रपुर। दिल्ली में शराब के भारी डिस्काउंट का लाभ अब शराब माफिया या फिर सफेदपोश उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले में लेते दिखाई दे रहे हैं। महंगी महंगी लग्जरी गाड़ियों से दिल्ली जाने वाले यह सफेदपोश वापस में आते समय महंगी महंगी स्कॉच अंग्रेजी शराब की पेटियां ले आते हैं और यहां उस शराब को बेचकर आबकारी विभाग के राजस्व को चूना लगाते हैं, तो वहीं भारी मुनाफा भी कमा रहे हैं।
उत्तराखंड के बोर्डरों पर चेकिंग ना होने के चलते और पुलिस की सख्ती ना होने के चलते यह सफेदपोश शराब तस्कर खुलेआम दिल्ली की शराब को उत्तराखंड में बेचकर जमकर मुनाफा कमा रहे हैं। बता दें रुद्रपुर के यह वाइट कोलर लोग अपनी मर्सडिज, बीएलडब्लू, इनोवा, सफारी जैसी लग्जरी गाड़ियों में शराब भरकर लाते हैं और शहर में महंगे दामों में बेचने का खेल खेलते हैं। जिससे राजस्व को काफी नुकसान हो रहा है।
खबर पड़ताल की टीम को विश्वसनीय सूत्रों से और नाम ना छापने की शर्त पर अहम जानकारी मिली है जिसमें गाड़ियों के नंबर तक खबर पड़ताल की टीम को मिले हैं, जिन गाड़ियों से दिल्ली की महंगी स्कॉच शराब को उत्तराखंड के जनपद ऊधम सिंह नगर में लाया जा रहा है और सफेदपोश शराब कारोबारियों के द्वारा दिल्ली की शराब को उत्तराखंड में बेचकर वारे न्यारे किए जा रहे हैं। हालांकि पुलिस की टीम समय-समय पर अवैध शराब की तस्करी का खुलासा तो कर रही है लेकिन छोटे-मोटे शराब तस्करों को ही पुलिस पकड़ पा रही है। यह सफेदपोश शराब तस्कर अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। अब देखना यह होगा कि पुलिस व आबकारी विभाग इसमें क्या एक्शन ले पाता हैं क्योंकि अन्य राज्य से उत्तराखण्ड में शराब लाकर बेचना गैरकानूनी है, जिससे राजस्व की भी हानि हो रही है।