देहरादून। प्रदेश के लोगों को नजूल भूमि के मामले पर एक बार फिर लॉलीपोप मिला है। राजभवन पहुंची नजूल की फाइल को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने बैरंग वापिस लौटा दिया, जिसके बाद अब नजूल भूमि पर मालिकाना हक मिलने में असफलता मिल सकती है।
बता दें रुद्रपुर विधायक समेत कई जनप्रतिनिधि नजूल भूमि के मामले को लेकर काफी समय से संघर्षरत है। जिसके तहत मामले को सदन में मंजूरी मिल गई। जिसके बाद नजूल भूमि की फाइल राजभवन भेजी गई, जहां फाइल को राज्यपाल ने बैरंग वापिस लौटा दिया है। जिसके बाद अब नजूल मामले में अब अटकलें तेज हो गई हैं। वहीं शहर के विधायक राजकुमार ठुकराल भी दावा करते हैं कि नजूल पर मालिकाना हक न मिलने तक वह आगामी चुनाव नहीं लड़ेंगे। अब देखना यह होगा कि नजूलवासियों को नजूल पर मालिकाना हक मिलता है या विधायक जी का आगामी चुनाव का सिंहासन।
विधायक की मेहनत फेल, राजभवन से बैरंग लौटी नजूल मालिकाना हक की फाइल
RELATED ARTICLES