चौथी शादी करने जा रहे वकील की पत्नियों ने पिटाई जमकर पिटाई कर दी। दरअसल झारखंड में रांची सिविल कोर्ट परिसर में एक वकील को उसकी पत्नी और अन्य वकीलों ने जमकर पीट दिया। वकील की पत्नी का आरोप है कि उसका पति चौथी शादी करने जा रहा था यह बात पहली बीवी को पता चली तो वह कोर्ट पहुंच गई और वकील पति की धुनाई कर दी। कोर्ट परिसर में काफी देर तक हंगामा होता रहा।
दरअसल, वकील और उनकी पत्नी के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा शुक्रवार को रांची सिविल कोर्ट परिसर में चर्चा का विषय बन गया. पति-पत्नी के बीच चल रहे ड्रामे के बीच मौके पर अन्य लोगों की भी भीड़ लग गई, उन्होंने भी वकील की धुनाई कर दी. वकील की दो पत्नियों ने आरोप लगाया है कि उनका पति उन्हें झांसे में रखकर चौथी शादी करने की तैयारी कर रहा था, जिसकी भनक उन्हें लग गई है.
नईमुद्दीन उर्फ नूरी नाम के वकील की दो पत्नियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पति के अपनी जूनियर अधिवक्ता के साथ नाजायज संबंध हैं. उन्होंने अपने वकील पति पर चौथी शादी की तैयारी करने का आरोप लगाया है. वकील की दो पत्नियों ने वकील के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
अधिवक्ता नूरी उर्फ नईमुद्दीन रांची सिविल कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं. वकील की पहली दो पत्नियों का कहना है कि वो अपने पति से बातचीत करने आई थीं. बातचीत के दौरान अधिवक्ता नइमुद्दीन अंसारी उर्फ नूरी ने उनसे अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया.
पहली पत्नी भी है वकील
आरोप है कि वकील नईमुद्दीन ने अपनी बीवी शहला तबस्सुम से मारपीट कर दी. बीच-बचाव करने आई दूसरी पत्नी शमा परवीन के साथ भी वकील ने मारपीट की. नईमुद्दीन की पहली पत्नी शहला तबस्सुम भी रांची सिविल कोर्ट में अधिवक्ता हैं. उनके साथ मारपीट होते देख सिविल कोर्ट के अन्य अधिवक्ताओं ने वकील नईमुद्दीन की पिटाई कर दी.
इस दौरान रांची सिविल कोर्ट में काफी देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही. कोर्ट परिसर में हुआ हंगामा शहरभर में चर्चा का विषय बन गया. वकील के खिलाफ महिला थाने में मामला दर्ज किया गया है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना