हल्द्वानी के रजिस्ट्रार कार्यालय में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज रजिस्ट्रार ऑफिस में छापेमारी की, इस दौरान रजिस्टाट्रार ऑफिस के अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि जमीन खरीदने और बेचने वाले लोगों के लिए एक परफॉर्मा बनाकर उसे भरने के निर्देश दिए गए थे, जिसे उन्होंने सब रजिस्ट्रार से दिखाने के लिए कहा इसके बाद रजिस्ट्रार ऑफिस की सुरक्षा को लेकर भी सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। साथ ही प्राधिकरण द्वारा कई जगहों पर जमीन की खरीद और बिक्री को रोक लगाए जाने के बावजूद रजिस्ट्रार ऑफिस द्वारा रजिस्ट्री कराए जाने के मामले भी सामने आए है जिस पर उन्होंने गंभीरता से जांच कराने की बात कही है कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि रजिस्ट्रार ऑफिस को पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन के लिए कहा गया था जिसके आधार पर उनके द्वारा आज यह निरीक्षण किया गया है और यह निरीक्षण लगातार जारी रहेगा।
रजिस्ट्रार ऑफिस में गड़बड़ी की शिकायत के बाद एक्शन में कुमाऊं कमिश्नर, किया निरीक्षण; मिली ये बड़ी गड़बड़ी….
RELATED ARTICLES