उत्तराखंड में लगातार अवैध खनन और खनन माफियाओं से सांठगांठ के आरोप लगते रहे हैं.
रफी खान/ ख़बर पड़ताल
काशीपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर प्रदेश में अवैध खनन को बढ़ावा दिए जाने का आरोप लगाते हुए आज कांग्रेस की महानगर इकाई ने उनका पुतला दहन करते हुए जबरदस्त विरोध प्रकट किया इस दौरान नगर के महाराणा प्रताप चौक पर एकत्रित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में नगर क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक पर सीएम धामी का पुतला दहन करते बीजेपी सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की
इस दौरान कांग्रेस महानगर के अध्यक्ष संदीप सहगल ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को खनन माफियाओं से लिप्त होने का आरोप मंड़ते हुए कहा कि सीएम धामी चुनाव के मद्देनजर धनबल का प्रयोग करने को और चुनाव में खरीद फरोख्त के लिए अवैध चांदी काटने में मशगूल है। लेकिन कांग्रेस उसकी इस मंशा को पूरा नहीं होने देगी और बीजेपी सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ बिगुल बजाकर रहेगी।