उधमसिंहनगर जिले गदरपुर के गोकशी मामले को लेकर चर्चाओं में आए चेयरमैन गुलाम गौस के खिलाफ उनके ही एक सभासद ने मोर्चा खोल दिया। सभासद ने चेयरमैन पर अनैतिक कार्यों को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से चेयरमैन के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर गौ तस्करों का समर्थन करने पर चेयरमैन के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की।
शनिवार को वार्ड नंबर 5 के सभासद परमजीत सिंह ने नगर पालिका क्षेत्र में बेजुबान प्रतिबंधित पशुओं की हत्या कर मांस एवं चर्बी के अवैध कारोबार की बढ़ती घटनाओं को लेकर चेयरमैन गुलाम गोस पर अनैतिक कार्यों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी एक पत्र भेजकर गोवंश मामले में आरोपियों का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की। सभासद परमजीत सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि चेयरमैन गुलाम गोस ने जो 2 दिन पूर्व गोकशी के मामले को रफा-दफा करवाए जाने को लेकर पुलिस और पशु चिकित्सक पर जो अनावश्यक दबाव डाला था उसकी जितना भी निंदा की जाए वह कम होगी। उन्होंने चेयरमैन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह कोई पहला मामला नहीं जिसके समर्थन में खुलकर चेयरमैन सामने आए हो ऐसे ही कई आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों को छुड़ाने के लिए भी चेयरमैन ने अपने पद का गलत इस्तेमाल कर अधिकारियों पर दबाव बनाने का प्रयास किया है। सभासद ने कहा कि एक साजिश के तहत नगर का माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने थानाध्यक्ष राजेश पांडे को तहरीर देकर चेयरमैन गुलाम गौस की गोवंश मामले में संलिप्तता की जांच और अपराधियों पर अंकुश लगाने की मांग की। ताकि शहर का माहौल खराब ना हो और सभी धर्म के लोगों में एकता बनी रहे। साथ ही बता दें सभासद थानाध्यक्ष राजेश पांडे को भी तहरीर सौपकर की कार्यवाही की मांग भी की है।