जब पति के घर जमाई बनने से मना कर दिया तो गुस्साई पत्नी ने अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। बता दें की ये मामला राजस्थान के जोधपुर का हैं
जहां बीते दिन गुरुवार को 40 वर्षीय शख्स शैतानराम बिश्नोई की हत्या हुई थी। पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए कुछ ही घंटों में खुलासा कर दिया। इस हत्याकांड को मृतक के बेटे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अंजाम दिया था। बताया जाता है कि आरोपी बेटे का पिता अपनी ससुराल में ‘घर जमाई’ बनने को तैयार नहीं था। इसी के चलते बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। घटना जोधपुर जिले के ओसियां थाना क्षेत्र की थी। पिता की हत्या करने वाले आरोपी बेटे और उसके दोस्त को पुलिस ने गुरुवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया।
ओसियां थाना के एसएचओ राजूराम ने बताया कि गुरुवार सुबह ओसियां थाना क्षेत्र के शिव नगर-एकलखोरी रोड पर शैतानराम बिश्नोई का शव मिला। इस हत्याकांड में पुलिस ने मृतक की पत्नी और बेटी को भी हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक, इस हत्या में उनकी भूमिका की जांच की जा रही है। एसएचओ राजूराम ने कहा कि मृतक की डेडबॉडी पर चोट के निशान थे। जांच में पीड़ित के 21 वर्षीय बेटे मनीष बिश्नोई और उसके 27 वर्षीय दोस्त कैलाश खिंचाड के नाम सामने आए। शाम तक दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि शैतानराम की पत्नी अमला देवी पिछले साढ़े 3 साल से अपने मायके गांव एकलखोरी में अपनी बेटी के साथ रह रही है। वो अपने परिवार में अकेली है। इस वजह से अमला देवी, बेटा मनीष और बहन चाहते थे कि शैतानराम बिश्नोई भी ससुराल में आकर रहे। शैतानराम बिश्नोई से कई बार उन्होंने एकलखोरी में रहने के लिए कहा, लेकिन वो इसके लिए तैयार नहीं था।
शिव नगर में स्थिति अपने घर पर शैतानराम अकेला रह रहा था। अपने पिता से नाराज मनीष और उसके दोस्त कैलाश ने बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात कथित तौर पर उसके साथ मारपीट की। इसमें शैतानराम की मौत हो गई। इसके बाद आरोपियों ने शव को शिव नगर-एकलखोरी रोड पर फेंक दिया था।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना