रुद्रपुर। अग्निशमन विभाग का नया एक नया खेल सामने आया है, जिसमें विभाग ने उत्तरप्रदेश के अस्पतालों व फैक्ट्रियों को उत्तराखण्ड से फायर एनओसी दे डाली। खबर पड़ताल के विश्वसनीय सूत्रों ने इस पूरे खेल से पर्दाफाश किया है। इसके अलावा खबर पड़ताल के पास उत्तरप्रदेश के अस्पतालों व फैक्ट्रियों को जारी की गई फायर एनओसी भी है लेकिन गोपनीयता के चलते एनओसी को प्रदर्शित नहीं किया जा सकता।
बताते चलें ऊधमसिंह नगर जिले में अग्निशमन विभाग के मास्टरमाइंड द्वारा अनोखा खेल खेला जा रहा था, जिसमें फर्जी एनओसी समेत कई मुद्दे सामने आये थे। खबर पड़ताल ने पूरे मुद्दे को प्राथमिकता से उठाया था और कई फर्जी एनओसी के खुलासे भी किये थे। जिसके बाद अग्निशमन विभाग के सीएफओ वंश बहादुर यादव ने जिले के कप्तान दलीप सिंह कुंवर को पत्र लिखकर मामले की जांच की मांग की थी। वहीं खबर पड़ताल की पड़ताल के दौरान एक और बड़ा मामला सामने आ गया। जिसमें विभाग के लोगों के द्वारा उत्तरप्रदेश के अस्पतालों व फैक्ट्रियों को उत्तराखण्ड के रुद्रपुर से फायर एनओसी जारी हो गई। यह बड़ा सवाल है कि अन्य प्रदेश के अस्पताल को उत्तराखण्ड से कैसे फायर एनओसी जारी हो गई और विभाग चुप्पी साधे रहा।
वहीं पूरे मामले में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर का कहना है कि फायर विभाग के सीएफओ ने जांच के लिए प्रार्थना पत्र दिया था, जिसपर विवेचना के दौरान फर्जी हस्ताक्षर आदि का मामला सामने आया। वहीं अब अन्य प्रदेशों को एनओसी जारी करने की भी बात सामने आ रही है। फिलहाल पूरे मामले की विवेचना जारी है। जिसमें जल्द ही दोषियों पर कार्यवाही की जायेगी।