रुद्रपुर। शहर में खाकी का खाकी पर ही खेल देखने को मिल रहा है, जिसमें पुलिस द्वारा बिना फायरकर्मी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया और फायरकर्मी को पता भी नहीं चला कि उसने अज्ञात व्यक्ति पर रुद्रपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया है।
खबर पड़ताल से खास बातचीत में फायरकर्मी ने बताया कि उसके द्वारा किसी के विरुद्ध कोई भी तहरीर नहीं दी गई है।
फायरकर्मी का कहना है कि उसके द्वारा सिडकुल फायर स्टेशन में हो रही लापरवाही व अधिकारियों की मिली भगत की सूचना पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को दी गई थी, जिसके बाद विभाग पर कार्यवाही तो नहीं हुई लेकिन उनके बिना संज्ञान में लाये उनको वादी बनाकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। जिसकी उन्हें जानकारी भी नहीं है।
बताते चलें फर्जी एनओसी प्रकरण को खबर पड़ताल द्वारा प्राथमिकता से उठाया गया था जिसके पश्चात पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था। जब एनओसी पूरी तरह से फर्जी पाई गई तो उस मामले में अज्ञात के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर दिया गया, वहीं मुकदमे में जिसे वादी बनाया गया है उसे जानकारी ही नहीं कि उसके द्वारा किसी पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। पूरे मामले के बाद खबर पड़ताल को जिलेभर के सूत्रों से काफी जानकारी प्राप्त हुई है, जिसकी पड़ताल से कई बड़े राज भी खुल सकते हैं।
वहीं खबर पड़ताल से बातचीत में एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि एक फायरकर्मी द्वारा डीजीपी महोदय को शिकायती पत्र सौंपा गया था, जिसकी जांच उनके सुपुर्द की गई। जिसमें प्रत्येक बिंदु की जांच की गई तो उसमें महाराजा अग्रसेन अस्पताल की फर्जी एनओसी का मामला प्रकाश में आया, जिसके बाद पूरे मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।