रिपोर्ट- रफी खान, काशीपुर
काशीपुर क्षेत्र में दूसरे राज्यों के संदिग्ध लोगो का रिहाइश वजीर होना एवं ऐसे लोगो के यहां बदमाश किस्म के लोगो की आवाजाही स्थानीय अमन पसंद लोगो को खौफजदा किए हुए है। शहर में संदिग्ध लोगों की चहल पहल भविष्य में होने वाली किसी बड़ी वारदात की और इशारा कर रही है।
गौरतलब रहे कि जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी के दिशनिर्देश पर काशीपुर पुलिस अपनी ताबड़तोड़ कार्यवाही से जहां क्षेत्रीय अपराधियों में खोफ बनाए हुए है तो वहीं कुछ समय से नगर क्षेत्र में संदिग्ध बाहरी लोगो का बिना सत्यापन के रिहाइश वजीर होना तथा उनके यहां संदिग्ध लोगो का आना जाना क्षेत्र में अपराध को बढ़ावा देता नजर आ रहा है।
ऐसे में पुलिस अधिकारियों को जहां अपने खुफियातंत्र और मुखबिर तंत्र को ज्यादा सक्रिय बनाने की जरूरत है तो वहीं बड़े बड़े मकान और बिल्डिंग बनाकर किराया वसूल करने की चाह में बिना जांच पड़ताल के किराएदार रखने वाले मकान स्वामियों के भी पेच कसने की जरूरत है साथ ही बंसफोड़ान चौकी क्षेत्र और कटोराताल चौकी क्षेत्र में पुनः सत्यापन अभियान चलाए जाने की जरूरत बनी हुई है जिससे काशीपुर व आसपास के इलाकों में भविष्य में होने वाली वारदात को रोका जा सके।
वहीं दूसरी ओर काशीपुर पुलिस अधीक्षक अभय प्रताप सिंह ने बताया कि समय समय पर काशीपुर पुलिस सत्यापन अभियान चलाकर बिना सत्यापन के किराएदारों को रखने वाले मकान स्वामियों पर नकेल कसने का और जुर्माना डालने का काम करती रही है इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट कहा कि इसके बावजूद यदि किसी भी व्यक्ति ने किसी अपराधी को पनाह दी अथवा मकान आदि किराए पर दिया तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है पुलिस के साथ जनता भी अपनी जिम्मेदारी समझे यदि किसी को कहीं संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो उसकी तुरंत जानकारी पुलिस को दे जिससे क्रिमिनल को उसकी सही जगह पहुंचाया जा सके।