रुद्रपुर। शहर के वरिष्ठ पत्रकार भरत शाह के खिलाफ व्यक्तिगत मानहानि और अनर्गल आरोप के खिलाफ पत्रकारों में जबरदस्त आक्रोश है। शाह के पक्ष में पत्रकार लामबंद हो गए हैं। पत्रकारों ने शाह के खिलाफ व्यक्तिगत छवि धूमिल करने वालों की निंदा की है। साथ ही पत्रकारिता की आढ़ में व्यतिगत हित साधने वालों और पत्रकारों की छवि को धूमिल करने वालों के खिलाफ जांच की मांग को लेकर शनिवार को जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से वार्ता का निर्णय लिया गया है। तय किया गया है कि पत्रकारिता की छवि को धूमिल करने वाले ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा। भरत शाह के खिलाफ दुष्प्रचार को लेकर प्रदेशभर के पत्रकार एकजुट हो गए हैं। प्रदेश भर के पत्रकारों ने न्याय न मिलने तक लामबंद होने का निर्णय लिया है। उत्तराखंड में करीब 18 वर्षों से अधिक समय से निष्पक्ष पत्रकारिता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार भरत शाह पर एक पत्रकार व्यतिगत रंजिश रखते हैं। समाज के अंदर उनकी छवि को धूमिल करने के लिए रंजिशन पहले भी कई बार ऐसी कोशिश की गई है। एक बार फिर से पत्रकार भरत शाह को बदनाम करने की साजिश की जा रही है।
बताते चलें बीते दिनों एक पत्रकार का विवाद हो गया था, जिसमें उक्त पत्रकार पर कीरतपुर निवासी द्वारा एक पालतू कुत्ते को टक्कर मारने व कुत्ता घुमा रहे युवक के साथ भी मारपीट करने का आरोप लगाया था। जिसको लेकर पीड़ित व्यक्ति ने गांववासियों के साथ मिलकर एसएसपी दफ्तर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। जिसके बाद एसएसपी दफ्तर पर मौजूद सीओ सिटी ने मामले की जांच के बाद उक्त पत्रकार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। वरिष्ठ पत्रकार भरत शाह ने अपने समाचार पत्र के माध्यम से ख़बर छापकर अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता का उदाहरण दिया। इसके बाद उक्त पत्रकार ने लंबे समय से निष्पक्ष पत्रकारिता करने वाले वरिष्ठ पत्रकार भरत शाह पर कई आरोप लगा डाले। उक्त पत्रकार द्वारा वरिष्ठ पत्रकार भरत शाह के खिलाफ साजिश को लेकर प्रदेश के कई पत्रकारों में रोष व्याप्त है। बताते चलें वरिष्ठ पत्रकार भरत शाह करीब 18 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े है और निरंतर ही समाज व जनहित से जुड़े मुद्दे को प्राथमिकता से उठाते हैं।
वहीं पूरे मामले में वरिष्ठ पत्रकार भरत शाह ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से मानहानि करने वालो के खिलाफ माननीय न्यायालय की शरण लूंगा।