देहरादून। वरिष्ठ पत्रकार उमेश शर्मा बनाम खानपुर विधायक प्रणव सिंह का विवाद अब काफी आगे तक बढ़ने लगा क्योंकि उमेश शर्मा के साथ अब हरिद्वार क्षेत्र के पत्रकार भारी तादाद में उनके साथ लग चुके है। आज अपने एक बयान में उमेश शर्मा ने कहा कि प्रणव सिंह को चैम्पियन क्यो कहते हो कहाँ के चैम्पियन है, यह वह साबित नही कर पाए तो उन्हें चैम्पियन क्यो कहा जाए।
क्या वह खानपुर विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनका चुनाव लड़ने का कोई मन नही है। लेकिन यदि पत्रकार साथी उनका साथ देते है तो वह उस पर सोचेंगे क्योंकि उनकी ताकत उनके पत्रकार साथी ही है और उनके बिना वह अधूरे है और अगर कोई उनके पत्रकार साथियों की तरफ उंगली उठाएगा तो उसका जवाब वह ज़रूर देंगे।
पत्रकार उमेश शर्मा ने प्रणव सिंह चैम्पियन को बताया छिछोरा विधायक, चैंपियन मानने से भी किया इनकार
RELATED ARTICLES