What are you reading about the split in the Indian alliance? 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों ने गठबंधन तो बना लिया है लेकिन चेहरा फाइनल नहीं किया है. इंडिया गठबंधन का नेता कौन होगा? इस सवाल पर खुद गठबंधन के नेता भी चुप्पी साध लेते हैं. एक तरफ जेदयू के बाद राजद के कुछ नेता भी नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने का ख्वाब देख रहे हैं, तो दूसरी तरफ गठबंधन के ही नेता इसका विरोध कर रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साफ शब्दों में तो नहीं कहा लेकिन वह किसी ‘व्यक्ति विशेष’ की बात करने के खिलाफ हैं।
आपको बता दें की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है. वह नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने के बिल्कुल खिलाफ हैं. कहते हैं कि, ‘हमें देश में ऐसी व्यवस्था बनानी चाहिए जिसमें सभी 140 करोड़ लोग प्रधानमंत्री हों. हमें किसी व्यक्ति विशेष की बात नहीं करनी चाहिए.’ सीट शेयरिंग फॉर्मूले के बारे में पूछे जाने पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि समय दीजिए, यह भी हो जाएगा।
जेडीयू के नेता चाहते हैं नीतीश ही बनें पीएम
बिहार में जनता दल यूनाइटेड के नेता नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल घोषित करते रहे हैं, जदयू के कई नेता यह कहते रहे हैं कि नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण हैं, राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से आमतौर पर गाहे-बगाहे इसका विरोध होता रहा है। हालांकि, अब खुद राजद के नेता भी नीतीश को प्रधानमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं।
राजद नेताओं की नजर बिहार की कुर्सी पर
राजद को लगता है कि नीतीश कुमार अगर केंद्र की राजनीति करेंगे तो शायद बिहार की कुर्सी उनके नेता को मिल जाएगी। राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने इस बार मोर्चा संभाला है, भाई वीरेंद्र कह रहे हैं नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण हैं और इस बार प्रधानमंत्री बिहार का ही होना चाहिए, इतना ही नहीं पटना के फुलवारीशरीफ में राजद नेताओं ने मजार पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चादरपोशी के दौरान अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने मजार पर प्रधानमंत्री बनने की दुआ मांगी।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना