इजराइल और हमास में पिछले 10 दिनों से ज्यादा समय से जारी जंग के बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुलला अली खामेनेई ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को खुली चेतावनी दे दी है, उन्होंने नेतन्याहू को बदले की कार्रवाई के संकेत देते हुए कहा है कि अगर इजराइल की ओर से जारी जंग को तुरंत नहीं रोका गया तो दुनियाभर के मुसलमानों और प्रतिरोधक ताकतों तो कोई रोक नहीं पाएगा. उन्होंने कहा कि इजराइल ने गाजा पर जारी हमले तुरंत नहीं रोके तो उन्हें माकूल जवाब देना उन्हें भी आता है. उन्होंने कहा कि गाजा में जारी बमबारी तुंरत बंद होनी चाहिए।
ईरान के सरकारी चैनल की रिपोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा है कि अगर ज़ायोनी शासन के अपराध इसी तरह जारी रहे तो मुसलमान और प्रतिरोध बल अपना धैर्य खो देंगे और फिर उन्हें कोई रोक नहीं पाएगा. बता दें कि दुनियाभर के देश और नेता ईरान से इजराइल-गाजा जंग से दूर रहने की अपील कर रहे हैं।
दुनियाभर के देशों की इस अपील पर अयातुलला अली खामेनेई ने कहा कि ईरान से किसी भी देश को कोई उम्मीद नहीं करनी चाहिए कि वह उस समूह को रोक पाएगा जो गाजा में इजराइल से मुकाबला करने को तैयार बैठा है. उन्होंने कहा कि अगर ईरान के उस समूह का धैर्य खत्म हो गया तो उन्हें कोई भी ताकत नहीं रोक पाएगी और ये एक वास्तविकता है।
ईरान फिलिस्तीन के मुद्दे पर काफी आक्रामक
ईरान के मौलवी शासक 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद फलस्तीनी मुद्दे के समर्थन में खुलकर सामने आने लगे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेहरान हमास को समर्थन देता है. ऐसी खबरें भी आती रही हैं कि ईरान गाजा में हमास को नियंत्रित करने वाले इस्लामी समूह का वित्त पोषण करता है. ऐसी भी जानकारी आती रही है कि इजराइल की सेना को रोकने के लिए ईरान, हमास के लड़ाकों को हथियार भी देता है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना