रुद्रपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ऊधमसिंह नगर दौरा काफी चर्चाओं में रहा। किच्छा विधायक राजेश शुक्ला के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की। जहां सीएम ने करोड़ों रुपये की सौगात किच्छावासियों को दी। वहीं सीएम के कार्यक्रम में किसानो का विरोध भी जमकर देखने को मिला। पुलिस का खुफिया तंत्र बीते दो दिनों से जानकारी जुटाने में लगा रहा और किसानों की हर एक हलचल पर नजर बनाये रहा। कार्यक्रम की सुबह खुफिया तंत्र की सूचना पर पुलिस ने सुरेश पपनेजा समेत कई किसानों व कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पूरे मामले में खबर पड़ताल की टीम भी जुटी रही और हर पल की अपडेट लेती रही।
खुफिया तंत्र की सूचना के मुताबिक कुछ किसान व कांग्रेसी विरोध करने का मन बनाये हुए थे, जिसको लेकर पुलिस डटी रही। वहीं सीएम के कार्यक्रम में अंतिम चरण में पुलिस सुस्त हो गई लेकिन पुलिस का खुफिया तंत्र एक्टिव रहा और किसानों के प्रदर्शन की जानकारी जुटाता रहा। जब सीएम पुष्कर सिंह धामी कार्यक्रम समाप्त कर हैलीपैड पर पहुंचे तो वहां करीब दो दर्जन से अधिक किसान व कांग्रेसी आ धमके और सीएम का विरोध करने लगे। किसानों को देख पुलिस के हाथ पांच फूल गए और आनन फानन में पुलिस और प्रशासन की टीम उन्हें रोकने में जुट गई। बमुश्किल किसानों को हैलीपैड पर जाने से रोक गया और सीएम के हैलीकाप्टर को रवाना किया गया। पूरे प्रकरण में खुफिया तंत्र की सूचना को नजर अंदाज करना पुलिस के अधिकारियों को भारी पड़ गया। सूचना तंत्र की चेतावनी के बाद भी पुलिस की अनदेखी सीएम के विरोध का कारण बनी हालांकि पुलिस ने मौके को देखते हुए स्थिति काबू में कर ली और सीएम का हैलीकाप्टर बागेश्वर के लिए रवाना हो गया।
पड़ताल: खुफिया तंत्र की सूचना के बाद भी सुस्त रही पुलिस, किसानों ने कर दिया सीएम का विरोध
RELATED ARTICLES