कल्याणी नदी के कल्याण का दावा करने वाले नगर निगम की तैयारी, जलमग्न हुआ शहर
रुद्रपुर। कल्याणी नदी के अस्तित्व को बचाने का प्रयास कर रहे नगर निगम के मेयर और नगर निगम प्रशासन के द्वारा शहर को कितना बचाने का प्रयास किया जा रहा है, यह आज रुद्रपुर शहरवासी जान गए होंगे। कल से लगातार रुक रुक कर हो रही बारिश के बाद शहर के सभी छोटे बड़े नाले ओवरफ्लो चल रहे हैं और नालों के अंदर बहने वाली गंदगी सड़कों पर है। जो लोग कार में बैठकर जा रहे हैं उन्हें तो इस पानी से किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं लेकिन जो लोग मोटरसाइकिल, स्कूटी ,साइकिल या फिर पैदल राहगीर है उन्हें इस पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। चिकित्सकों की मानें तो इस पानी से इन्फेक्शन होने की पूरी पूरी संभावना है, जिसमे त्वचा संबंधी रोग हो सकते हैं।
बड़े-बड़े दावे और लगातार हो रहे निर्माणधीन सड़को, खड़ंजों, और नालों के शिलान्यासो की रोज ख़बरे आने के बाद आज की इस तस्वीर और शहर के मौजूद हालात ने यह साफ कर दिया कि नगर निगम प्रशासन कि क्या कुछ तैयारियां है। स्थिति यह है कि शहर के हाइवे व बाईपास भी जल मगन हो चुके हैं। यह तो महज रुक-रुक कर हो रही चंद मिनटों या घंटों की बरसात है अगर लगातार इंद्रदेव नाराज होकर यूं ही बरसते रहे तो शहर कहीं किसी झील में तब्दील ना हो जाए।