किच्छा के कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ द्वारा विधानसभा में कोतवाल को हटाए जाने के मुद्दे के बाद आखिर आज देर रात किच्छा कोतवाल अशोक कुमार का तबादला करते हुए उन्हें जसपुर कोतवाली प्रभारी का चार्ज देकर तबादला किया गया। इसके साथ ही धीरेंद्र कुमार को जसपुर से किच्छा का नया कोतवाल बनाया गया है जिसके आदेश जिले के एसएसपी मंजूनाथ किसी ने जारी किए हैं….
इंस्पेक्टर अशोक कुमार का तबादला, धीरेंद्र कुमार बने किच्छा कोतवाल..
RELATED ARTICLES