दीवाली आने से पहले ही महंगाई का बम फट गया आपको बता दें की 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दामों में करीब 100 रुपये से ज्यादा की वृद्धि हुई है…
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना
आपको बता दें की पेट्रोलियम कंपनियों ने नवंबर महीने के पहले दिन ही जोर का झटका दिया है, जानकारी के मुताबिक 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दामों में करीब 100 रुपये से ज्यादा की वृद्धि की गई है। बता दें, हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोलियम कंपनियां गैस सिलेंडरों के दाम तय करती हैं, इसी सिलसिले में पहली नवंबर को आज करवाचौथ और दीपावली त्योहार से पहले कमर्शियल गैस सिलेंडरों के दाम बढ़ाए गए हैं। वहीं, घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।
पेट्रोलियम कंपनियों के कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ाने के बाद राजधानी दिल्ली में नए रेट आज से लागू हो गए हैं, IOCL की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडेर के नए दाम 1,833 रुपये हो गए हैं. जो पहले 1731 में मिल रहा था। वहीं, मायानगरी मुंबई में नए दाम बढ़कर 1785.50 रुपये हो गए हैं, जो पहले 1684 रुपये में उपलब्ध था. बात कोलकाता की करें तो यहां कमर्शियल सिलेंडर के नए दाम 1943 रुपये हैं, जो पहले 1839.50 रुपये में आता था, चेन्नई में भी दाम बढ़कर 1999. 50 रुपये हो गए हैं, जो पहले 1898 रुपये थे।
केंद्र की मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले सिलेंडरों के दामों में कमी करके राहत दी थी, वहीं, पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडरों के दामों में जोरदार बढ़ोत्तरी की है। पिछले महीने अक्टूबर में 200 रुपये से ज्यादा की वृद्धि की गई थी, इसके बाद आज एक बार फिर महंगाई का बम फूटा है।