भारत के लिए बहुत गर्व का दिन आपको बता दें की भारत ने एक नही बल्कि दो ऑस्कर अपने नाम किए बता दें की द एलिफेंट व्हिसपर्स ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता है। इसके आलावा बता दें की आरआरआर फिल्म के सॉन्ग नाटू-नाटू ने भी अपना जला बिखेरा है। आपको बता दें की 95वें ऑस्कर्स अवार्ड्स 2023 में ‘आरआरआर’ हिट ट्रैक नाटू-नाटू की जीत से देशभर में खुशी का माहौल है। हर तरफ जश्न ही जश्न हो रहा है। तो वहीं आरआरआर की टीम को इस ऐतिहासिक जीत पर चौरतरफा बधाईयों का तांता लगा हुआ है सोशल मीडिया पर भी आरआरआर के फैंस जमकर बधाई दे रहे हैं। साथ ही बता दें जी, साउथ और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से भी राजामौली और उनकी पूरी टीम से खूब प्यार और शुभकामनाएं मिल रही हैं। आपको बता दें की देश का सीना गर्व से चौड़ा कर देने वाली इस गुडन्यूज पर अब पीएम नरेंद्र मोदी ने भी आरआरआर की पूरी टीम को ऑस्कर की जीत पर बधाई दी है। आपको बता दें की नाटू नाटू’ के ऑस्कर जीतने के बाद से लगातार बधाइयां मिलने का सिलसिला जारी है। बता दें की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आरआरआर फिल्म की पूरी टीम को ऑस्कर की जीत पर बधाई देते हुए संगीतकार कोडुरी मरकटामणि कीरावानी और ‘नाटू नाटू’ गाने के गीतकार चंद्रबोस की खासतौर पर तारीफ की है, जिनकी वजह से गाने को दुनियाभर में सम्मान मिला है।
इसके अलावा आपको बता दें की पीएम नरेन्द्र मोदी ने कार्तिकी गोंजाल्विस द्वारा निर्देशित और गुनीत मोंगा द्वारा निर्मित फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स को भी 95वें अकादमी पुरस्कार में जीत के लिए बधाई दी है। बता दें की इसे सर्वश्रेष्ठ Documentary Short Film का पुरस्कार मिला है।
इसके अलावा जानकारी के लिए बता दें कि नाटू-नाटू गाने के प्लेबैक सिंगर राहुल सिपलीगंज और कालभैरव की जोड़ी की कहानी काफी दिलचस्प है। इन दोनों गायकों का फिल्मी सफरनामे के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं दोनों का करियर लगभग एक ही साथ शुरू हुआ था। राहुल एक गरीब व साधारण परिवार से फिल्मी दुनिया में आए हैं। वहीं कालभैरव का कनेक्शन जाने माने सेलिब्रिटी परिवार से बताया जाता है।
रिपोर्ट- साक्षी सक्सेना