ऊधम सिंह नगर जिले में बदमाशों का उधम, बेखौफ बदमाशों को पुलिस का खौफ तक नहीं।
पंतनगर। बीते कुछ दिनों से ऊधम सिंह नगर जिले में अपराधिक वारदाते बढ़ती जा रही है बदमाश बेखौफ होकर दिनदहाड़े और रात के अंधेरे में अपराधिक वारदातो को अंजाम दे रहे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे हैं।
ताजा मामला पंतनगर थाना क्षेत्र के शांतिपुरी नंबर 3 का है जहा भाजपा मंडल महामंत्री संदीप कार्की को गोली मार दी, जिसके बाद संदीप कार्की को इलाज के लिए द मेडिसिटी अस्पताल लाया गया जहा उसे मृत घोषित कर दिया।
आपको बता दें कि शांतिपुरी में खनन के खेल को लेकर आपसी रंजिश रखी जाती है वही स्थानीय लोगों के अनुसार खनन को लेकर ही मेहता बंधुओ और भाजपा मंडल महामंत्री संदीप कार्की के बीच विवाद और ठना ठनी चल रही थी जिसके बाद आज सुबह संदीप कार्की की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हालांकि इस पूरे मामले में ख़बर पड़ताल ने पंतनगर थाना पुलिस से बात की तो उन्होंने कहा कि वह मौके पर है और जांच पड़ताल कर रहे है।
वही मामले में जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी का कहना है कि पुलिस मामले की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है। जल्द घटना को अंजाम देने वालो को पकड़ लिया जाएगा।