पूर्व एक्ट्रेस और अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने एक न्यूजपेपर में आर्टिकल लिखा है, जिसमें सेम सेक्स शादी पर टिप्पणी की है….
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना
बता दें की खन्ना ने कुछ शादियों की रस्मों पर भी कमेंट किया है. खन्ना ने लिखा, “हम ऐसे देश में रहते हैं, जहां किसी कुत्ते या पेड़ से शादी करना ठीक है, लेकिन सेम सेक्स शादी करना नहीं. मुझे अभी भी याद है, जब एक आंटी ने मुझे एक लड़की के बारे में बताया, जो मांगलिक थी और उसके पिता उसकी शादी कुत्ते से करा रहे थे. आंटी ने मुझे समझाया कि ऐसा करने से लड़की का खराब भविष्य कुत्ते पर आ जाएगा और जिससे उसकी शादी होगी, उसकी उम्र लंबी हो जाएगी.”