देहरादून: होटल रेडिसन ब्लू के मालिक अमित जैन के आत्महत्या के मामले में दिल्ली पुलिस उत्तराखण्ड के IPS का नाम उजागर करने वाली है। इस सीनियर IPS ने अपनी काली कमाई का हिस्सा होटल कारोबार में अमित जैन के साथ लगाया था।अब कारोबार में हो रहे नुकसान और कोरोना के चलते हुए नुकसान की भरपाई और इन्वेस्टमेंट की रकम वापसी का दबाव बनाए जाने से परेशान अमित ने आत्महत्या कर ली।
जैसा कि आपको मालूम हो की गाजियाबाद के कौशांबी स्थित रैडिसन ब्लू होटल के मालिक अमित जैन पूर्वी दिल्ली के राष्ट्रमंडल खेल (सीडब्ल्यूजी) गांव के अपने आवास पर मृत पाये गये। आपको बता दें की पुलिस के अधिकारियों ने बताया था की अमित जैन का शव उनके फ्लैट में फंदे से लटका मिला। साथ ही साथ शव या उसके आसपास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस को आत्महत्या की सूचना मंडावली थाने को पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) के माध्यम से मिली थी। साथ ही बता दें की पुलिस की एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि पूछताछ के दौरान पता चला था कि जैन नोएडा में अपने नए घर में नाश्ता करने के बाद सुबह सीडब्ल्यूजी गांव स्थित अपने घर आए थे. उन्होंने कहा कि जैन अपने परिवार के साथ नोएडा शिफ्ट होने की योजना बना रहे थे. सीडब्ल्यूजी गांव स्थित अपने घर जाते समय रास्ते में उन्होंने अपने भाई करण को गाजियाबाद में अपने कार्यालय में छोड़ दिया और कहा कि वह अकेले चले जाएंगे। बता दें की पुलिस अधिकारी के मुताबिक अपने चालक के साथ कुछ सामान लेने राष्ट्रमंडल खेल गांव के फ्लैट में गये अमित जैन के बेटे ने उन्हें फंदे पर लटका पाया था। अमित जैन को तुरंत पटपड़गंज के मैक्स अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद इस मामले में अब उत्तराखंड के आईपीएस अधिकारी का नाम दिल्ली पुलिस उजागर कर सकती है