ऊर्जा प्रदेश में “बत्ती गुल मीटर चालू” पूर्व विधायक ने दिया धरना, तो मौजूदा विधायक ने ली विधुत अधिकारियों की बैठक…..
रुद्रपुर। उत्तराखंड को बिजली उत्पादन यानी कि ऊर्जा प्रदेश कहा जाता है लेकिन प्रदेश में बनने वाली ऊर्जा ही प्रदेश के काम नहीं आ रही है, आपको बता दें कि लगातार हो रही विद्युत कटौती के मुद्दे को लेकर जहां एक और बीजेपी के मौजूदा विधायक शिव अरोरा ने आज अधिकारियों के साथ बैठक रखी थी तो वहीं बैठक से पूर्व ही पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल बिजली विभाग के डीजीएम कार्यालय में पहुंचकर अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए और विद्युत कटौती को लेकर लिखित आश्वासन देने के बाद ही धरने से उठे।
तो वहीं मौजूदा विधायक शिव अरोरा डीजीएम कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक ली इसके साथ ही शिव अरोड़ा ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग काम नहीं करना चाहते ऐसे अधिकारियों की आवश्यकता नहीं है ऐसा अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाएगी जो लापरवाही से अपने कार्यों को अंजाम देते हैं।
अब देखना यह होगा कि मौजूदा विधायक और पूर्व विधायक के द्वारा की गई बैठक आंदोलन का कितना असर बिजली विभाग पर देखने को मिलेगा।
जिसका लाभ आम जनता को मिलेगा।