उत्तराखंड: बड़ी खबर आपको बता दें की पूर्व पीएम की पोती अद्रिजा मंजरी सिंह द्वारा अपने ससुराल वालों पर लगाए गए घरेलू हिंसा और मारपीट मामले में अब अद्रिजा मंजरी सिंह के पति समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है बता दें की सीओ राजपुर इस मामले की जांच करेंगे। आपको जानकारी के लिए बता दें की प्रधानमंत्री वीपी सिंह की पोती अद्रिजा मंजरी सिंह के साथ मारपीट और घरेलू हिंसा का मामला इन दिनों चर्चाओं में है। अद्रिजा मंजरी सिंह की तहरीर के आधार पर पति अरकेस नारायण के अलावा हरि सिंह, उदय सिंह,अलिकेश नारायण और रकिता के खिलाफ धारा 323,352 504 और 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। वहीं इस मामले में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया 18 मई 2023 को अद्रिजा मंजरी सिंह की तहरीर के आधार पर आरोपी पति,ससुराल पक्ष और केयरटेकर सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है। बता दें की प्रथम दृष्टया में यह मामला पारिवारिक विवादों से जुड़ा प्रतीत हो रहा है ऐसे में थाना राजपुर प्रभारी को साक्ष्य व तथ्यों के आधार पर जांच-पड़ताल कर निष्पक्ष कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा अगर इस मामले में भी कोई कोताही बरती गई है तो इसकी जांच कराई जाएगी वहीं, अद्रिजा मंजरी सिंह द्वारा अपने जानमल की सुरक्षा लेकर भी जानकारी सामने आई है। बता दें की इस मामले में एसएसपी ने कहा अभी तक उनके पास इस विषय में कोई प्रार्थना पत्र नहीं आया है इसके बावजूद शिकायतकर्ता अद्रिजा मंजरी सिंह के निवास स्थान पर सुरक्षा निगरानी को लेकर थाना प्रभारी को आदेश दिए गए हैं इसके अलावा अन्य विषयों पर प्रार्थना पत्र आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें की दें पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की पोती अद्रिजा मंजरी सिंह ने पति सहित ससुराल पक्ष पर मारपीट और घरेलू हिंसा के साथ ही देहरादून के राजपुर स्थित मकान से निकालने का आरोप लगाया था। पीड़िता के अनुसार इस मामले में राजपुर थाने में सुनवाई ना होने के चलते उन्होंने उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार से मुलाकात की। जिसके बाद डीजीपी अशोक कुमार ने देहरादून एसएसपी को मामले में जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए थे।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना