100 पेटी हरियाणा ब्रांड की अंग्रेजी शराब पकड़ी, लाखो की कीमत की शराब पकड़ी” पन्ना लाल,( सहायक आबकारी आयुक्त जनपदीय प्रवर्तन) ऊधमसिंह नगर ने की कार्यवाही।
राजीव चावला/ख़बर पड़ताल
ख़बर पड़ताल। ऊधम सिंह नगर जनपद में लगातार बढ़ रही नकली शराब की तस्करी को रोकने के लिए सहायक आबकारी आयुक्त जनपदीय प्रवर्तन पन्नालाल लगातार प्रयासरत हैं। जिसके चलते आज उन्हें एक बड़ी सफलता हाथ लगी। उनके द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभियान के चलते आज उन्होंने ऊधम सिंह नगर जनपद के बाजपुर इलाके से 100 पेटी हरियाणा ब्रांड की अंग्रेजी शराब को एक ट्रैक्टर ट्राली से बरामद किया हालांकि से अवैध शराब को बरामद किए जाने के दौरान ट्रैक्टर ट्राली चालक एवं तस्कर फरार होने में कामयाब रहे हैं लेकिन इस बड़ी कामयाबी को करने के बाद ट्रैक्टर ट्राली लेकर रुद्रपुर जिला आबकारी कार्यालय में दर्ज कर दी गई है वहीं अभी शराब की कीमत को आंका जा रहा है वही सूत्रों की माने तो अब तक करीब छह लाख रुपए की कीमत की शराब को यहां पर बरामद किया गया है।
वही पन्नालाल ने कहा कि उनकी यह मुहिम लगातार जारी है और हर हालत में लगातार अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ उनका यह अभियान जारी रहेगा।