250 लोगों को आईजीएल ने पहुंचाई राहत
रफी खान/काशीपुर
काशीपुर। इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड काशीपुर के अधिकारियों ने इलाके में कड़ाके की ठंड को मद्देनजर रख लगभग 250 लोगों को कंबल बांटकर राहत पहुंचाई है। इस दौरान ग्राम बरखेड़ी और ग्राम हेमपुर इस्माइल के ग्राम प्रधानों सहित गरीब व असहाय लोगों ने आईजीएल अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि यूनिट के सभी अधिकारी समय-समय पर गरीब व असहाय लोगों को सहायता व राहत पहुंचा कर सहयोग देते रहे हैं इस बार बढ़ती ठंड को देखते हुए उन्होंने 250 गरीब व असहाय लोगों को कंबल बांटकर एक बार फिर से यह साबित कर दिया है कि गरीब व असहाय लोगों की मदद करना ही सच्ची सेवा है।
इस कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान आईजीएल यूनिट काशीपुर के वाइस प्रेसिडेंट मधुप मिश्रा, विक्रांत चौधरी, आरसी उपाध्याय, उमाशंकर, शरद शर्मा समेत कई गांवों के प्रधान मौजूद रहे।