Google Search” कुछ चीजें ऐसी हैं जिन्हें अगर आप गूगल पर सर्च करते हैं तो आपको जेल तक हो सकती है…
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना
आप अपने जीवन में या कहे की आज कल के जीवन में हमे जब भी किसी चीज की जानकारी लेनी होती है तो हम अक्सर गूगल का सहारा लेते हैं, लेकिन ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिन्हे सर्च करने से हम मुसीबत में पड़ सकते हैं हम अपनी छोटी से बड़ी चीज तक सर्च करने के लिए गूगल का सहारा लेते हैं, लेकिन अब आपको थोड़ा सावधान होने की जरूरत है, हम आज आपको कुछ ऐसी जरूरी बातों के बारे में बताएंगे जिन्हें जानने के बाद आप भी अगली बार Google Search को इस्तेमाल करने से पहले 100 बार सोचेंगे। गूगल पर कुछ भी सर्च करना आपको बाद में मुश्किल में डाल सकता है. गूगल पर कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें सर्च करने से आपको जेल की हवा खानी पड़ सकती है।
भूल से भी सर्च न करें ये चीज
आप अगर गूगल सर्च की मदद से इंटरनेट पर बम कैसे बनाया जाता है, इस बात का तरीका खोज रहे हैं तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं, ऐसा कुछ भी सर्च करने पर आप सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर आ सकते हैं और आपके खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है।
इस तरह का कंटेंट सर्च न करें
वैसे तो भारत में पॉर्न साइट्स ब्लॉक हैं, लेकिन गूगल सर्च की मदद से पॉर्न या फिर चाइल्ड पॉर्नोग्राफी जैसी चीजों को खोजना भी आपको मुसीबत में डाल सकता है,आपकी ये एक छोटी गलती आपको जेल की हवा खिला सकती है।
फिल्म पाइरेसी
फिल्म पाइरेसी एक अपराध है, गूगल सर्च का सहारा लेकर अगर आप पाइरेसी से जुड़ी चीजें खोजते हैं तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं, इंडिया में फिल्म पाइरेसी गैर कानूनी है, ऐसे में गूगल पर ऐसा कुछ भी सर्च करना आपको भारी पड़ सकता है। आपको जेल या जुर्माना या जेल और जुर्माना भरना पड़ सकता है।
किसी पीड़िता का नाम और फोटो शेयर करना
किसी ऐसी पीड़िता की फोटो या नाम को शेयर करना जिसके साथ छेड़छाड़ या दुर्व्यवहार हुआ, गैरकानूनी है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा जजमेंट दिया गया था कि कोई भी व्यक्ति प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक या सोशल मीडिया आदि पर किसी भी ऐसी महिला की फोटो पोस्ट नहीं करेगा। ऐसा करने पर आपको जेल जाना पड़ सकता है।
गर्भपात
अगर आप गूगल पर यह सर्च करते हैं कि गर्भपात कैसे करना है तो यह गैरकानूनी होता है। ऐसा करने से आपको जेल जाना पड़ सकता है।
प्राइवेट फोटो और वीडियो
सिर्फ गूगल ही नहीं बल्कि किसी की भी फोटो या वीडियो बिना किसी के परमीशन के शेयर करना अपराध है। इससे आपको जेल जाना पड़ सकता है।
ध्यान दें
ऊपर बताई गई केवल यही तीन चीजें नहीं है जिन्हें गूगल पर सर्च करना भारी पड़ सकता है, इसके अलावा और भी कई ऐसी चीजें हैं जिन्हें सर्च करने पर आप सीधे जेल पहुंच सकते हैं, ऐसे में अगली बार Google Search का इस्तेमाल करने से पहले 100 बार सोचिएगा।