Iphone” रखने वाले सावधान हों जाएं आपको बता दें की अगर आपके पास आईफोन हैं और आप रातभर चार्जिंग में अगर लगाकर सोते हैं तो आप हों जाएं सावधान!! बता दें की आप भी अपने आईफोन को रातभर चार्जिंग में लगाकर सोते हैं तो आपके लिए बड़ी चेतावनी है। एपल ने कहा है कि फोन को रातभर में चार्जिंग में लगाकर सोने से फोन में आग लग सकती है। एपल ने कहा है कि जब डिवाइस, पावर एडाप्टर, वायरलेस चार्जर पावर सोर्स से कनेक्टेड हो तो इनके पास मत सोइए और ना ही इस दौरान डिवाइस को कंबल/ तकिए के नीचे रखिए। एपल के मुताबिक चार्जिंग/इस्तेमाल के दौरान फोन, पावर एडाप्टर या वायरलेस चार्जर को हवादार जगह पर रखना चाहिए।
पिछले कुछ महीनों में हजारों यूजर्स ने अपने आईफोन के हद से ज्यादा गर्म होने की शिकायत की है। कई यूजर्स ने यह भी दावा किया है कि फोन इतना गर्म हो गया कि वह हैंग ही हो गया।
एपल ने अपनी चेतावनी में यह भी कहा है कि चार्जिंग के दौरान फोन का इस्तेमाल ना करें। इसके अलावा चार्जिंग केबल से भी चार्जिंग के दौरान दूर ही रहे हैं, क्योंकि इससे कोई बड़ी घटना हो सकती है।
वहीं Apple के मुताबिक आपको बता दें की चार्जिंग के दौरान या चार्ज हो जाने के बाद भी आईफोन को तकिए या गद्दे के नीचे रखकर ना सोएं। इसके अलावा एपल ने कहा है कि सस्ते या किसी भी चार्जिंग केबल या एडाप्टर से अपने फोन को चार्ज ना करें। कोशिश करें कि आप अपने फोन को आधिकारिक चार्जर से ही चार्ज करें।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना