रुद्रपुर। जीरो टालरेंस की सरकार में विभागों के अंदर मिलीभगत से अवैध व गैर कानूनी कार्यों का सिलसिला जारी है। जिसपर अफसरों की नजरअंदाजगी भ्रष्टाचार की पोल खोलती दिख रही है। ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर शहर में भी जीरो टालरेंस की सरकार में मिलीभगत का बड़ा खेल देखने को मिल रहा है, जबकि मुख्यमंत्री का गृह जनपद भी यही है। बताते चलें खबर पड़ताल को विश्वसनीय सूत्रों से खबर मिली की शहर स्थित महाराजा अग्रसेन अस्पताल में फायर एनओसी के मामले में विभाग द्वारा लापरवाही बरती गई है और मानकों के अनुरुप एनओसी जारी कर दी गई है। पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए खबर पड़ताल ने प्रकरण की पड़ताल शुरु कर दी। जिसमें खबर पड़ताल द्वारा अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी से जानकारी ली गई तो उक्त अधिकारी ने बताया कि विभाग 2016 से ऑनलाइन हो गया है, जिसके तहत 2016 से ऑनलाइन ही एनओसी जारी की जा रही है, जबकि महाराजा अग्रसेन अस्पताल को जारी की गई एनओसी ऑफलाइन है। अब किसकी मिलीभगत से इस पूरे खेल को अंजाम दिया गया है, यह जांच का विषय है। वहीं एनओसी जारी करने के समय में तत्कालीन मुंशी से बात की गई तो उन्होंने भी साफ कहा कि उनके द्वारा एनओसी जारी नहीं की गई है।
अब सवाल यह है कि जब विभाग 2016 से ऑनलाइन है तो गत वर्ष किसकी मिलीभगत से अस्पताल को ऑफलाइन एनओसी जारी हो गई और बिना मानकों को नजर में लाये किस अधिकारी की सांठ गांठ से इस खेल को अंजाम दिया गया है। खबर पड़ताल जल्द ही इस पूरे मामले की पड़ताल कर खेल से पर्दा उठाने का प्रयास करेगा।
विभाग ऑनलाइन तो किसकी मिलीभगत से अस्पताल को मिल गई ऑफलाइन फायर NOC !
RELATED ARTICLES