रुद्रपुर। राशन कार्ड को लेकर जिला पंचायत ऊधमसिंह नगर की बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा एक जानकारी साझा की गई। जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि यदि किसी के परिवार के सभी सदस्यों की कुल आय पांच लाख से अधिक है तो उनका राशन कार्ड निलंबित हो जायेगा व ऐसी स्थिति में उनका नया राशन कार्ड का आवेदन भी रद्द हो जायेगा। इस दौरान जिलेभर में आये सभी सदस्यों ने अपनी अपनी बात रखी। सदस्यों ने प्रशासन द्वारा की जा रही अनदेखी व समस्याओं को भी सामने रखा, जिसपर अधिकारियों ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन भी दिया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगई, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी समेत अन्य अधिकारी व जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार, सुरेश गंगवार समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।