उत्तरकाशी। पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें पूर्व विधायक सजवाण कह रहे हैं कि पूर्व में कई बार करोड़ो रुपयों का ऑफर व मंत्री पद तक का लालच उन्हें दिया गया, तब उनकी नियत नहीं डोली। तो अब कैसे वो दगाबाजी कर सकते हैं।
आप भी सुनिए क्या बोले पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण
करोड़ों के ऑफर और मंत्री पद के बाद नहीं डोला ईमान, तो अब कैसे करूँगा दगाबाजी, सुनिए क्या बोले पूर्व MLA सजवाण
RELATED ARTICLES