रुद्रपुर। शहर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां शहर स्थित भदईपुरा में एक मुस्लिम परिवार में पति ने पत्नी की हत्या कर दी है हालांकि मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है लेकिन हत्या की वारदात से शहर में हड़कंप मच गया है। वहीं हत्यारोपी पत्नी की हत्या करने के बाद खुद पुलिस चौकी पहुंचा और पूरा घटनाक्रम बताया। जिसपर पुलिस को विश्वास नहीं हुआ। जिसके बाद चौकी इंचार्ज अनिल जोशी मौके पर पहुंचे और शव देखकर हैरान हो गए।
बताया जा रहा है दोनों की तीन माह पहले शादी हुई थी। हत्यारोपी मुस्कर को दहेज में कार मिली थी। जिसका कुछ दिन पूर्व नैनीताल मार्ग पर एक्सीडेंट हो गया था। जिसका उसकी पत्नी फरहा द्वारा निरन्तर ताना दिया जाता था। जिससे गुस्साए पति ने वारदात को अंजाम दे डाला हालांकि पुलिस को इस पूरे मामले में तहरीर आने का इंतजार है फिलहाल आरोपी ने खुद पुलिस चौकी में सरेंडर किया है और पुलिस ने आरोपी मुस्कर को अपनी अभिरक्षा में रखा है।
पत्नी की हत्या कर पुलिस चौकी पहुंचा पति, क्षेत्र में दहशत
RELATED ARTICLES