Uttarakhand” से बड़ी ख़बर आपको बता दें की जंगलों में पति के साथ वन्यजीवों का अवैध शिकार करने वाली महिला को वन विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है, बता दें की इस दौरान महिला का आरोपी पति मौके से भागने में कामयाब हो गया, बता दें की जिसकी वन विभाग और पुलिस तलाश में जुटी हुई है, वन विभाग की टीम ने महिला को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
डोईवाला: आपको बता दें की वन रेंज अधिकारी बड़कोट धीरज रावत ने इस मामले की जानकारी दी, उन्होंने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि शांति नगर रानीपोखरी में एक व्यक्ति के घर में जंगली जानवर का मांस पड़ा है, टीम ने सूचना के आधार पर घर में छापा मारा तो वहां से चीतल का मांस बरामद हुआ।
वन विभाग की टीम ने चीतल के मांस को अपने कब्जे में लिया और मौके से महिला को गिरफ्तार किया, वहीं वन विभाग की टीम आरोपी पति की तलाश में जुटी हुई है, रेंज अधिकारी धीरज रावत ने बताया कि महिला का नाम बीना पत्नी बबलू है, जो रानीपोखरी के शांति नगर में रहते हैं। उन्होंने बताया कि महिला के घर से 12 किलो कच्चा मांस और 3 किलो पका मांस बरामद किया गया है, आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं महिला के पति बबलू की वन विभाग की टीम तलाश कर रही है।
रेंज अधिकारी ने बताया कि रविवार शाम की यह घटना है और कागजी कार्रवाई कर सोमवार की सुबह आरोपी महिला को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है, वहीं आरोपी पति की तलाश के लिए वन विभाग की टीम दबिश दे रही है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना