Friday, December 1, 2023
Home India Update *"ABVP के छात्रों की गुंडई", बीच सड़क IPS को धक्का देकर जमीन...

*”ABVP के छात्रों की गुंडई”, बीच सड़क IPS को धक्का देकर जमीन पर गिराया, पढ़िए पूरा मामला👉….*

College” में प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी के छात्रों की गुंडागर्दी देखने को मिली, बता दें की प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी के छात्रों ने एक IPS अधिकारी को धक्का मुक्की कर सड़क पर गिरा दिया…

 

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

आपको बता दें की Uttar Pradesh” कानपुर के डीएवी कॉलेज में एबीवीपी के छात्रों की दबंगई देखने को मिली.. प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने एसीपी आईपीएस रंजीत कुमार से बदतमीजी की. छात्रों ने न सिर्फ रंजीत कुमार के साथ धक्का-मुक्की की, बल्कि उनको सड़क पर गिरा दिया. हालांकि रंजीत कुमार ने किसी तरह खुद को संभाला, जिससे उनको चोट नहीं आई. छात्रों की दबंगई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है अगर आसपास पुलिस फोर्स न होती तो उग्र छात्र एसीपी रंजीत कुमार को सड़क पर गिराने के बाद उनके ऊपर से होते हुए भी गुजर सकते थे, जिससे एक बड़ी अनहोनी की आशंका था।

फिलहाल घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आलाधिकारियों ने पूरे मामले में जांच बैठा दी है. बता दें कि शहर के डीएवी कॉलेज के प्रिंसिपल और प्रशासन के खिलाफ आज एबीवीपी का प्रदर्शन था. प्रदर्शन को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने कॉलेज बंद कर दिया था. एबीवीपी के छात्र प्रिंसिपल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आए और कॉलेज गेट को तोड़ने का प्रयास करने लगे।

ACP को धक्का देकर सड़क पर गिराया

इस दौरान एबीवीपी के कई छात्रों ने गेट का ताला भी तोड़ दिया. जब प्रिंसिपल का पुतला फूंका जा रहा था तो पुलिस और एबीवीपी के छात्रों के बीच धक्का-मुक्की हो गई, जिसमें कोतवाली एसीपी आईपीएस रंजीत कुमार छात्रों को समझाने-बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन उग्र छात्रों ने रंजीत कुमार से ही बदतमीजी शुरू कर दी. हद तो तब हो गई, जब छात्रों ने रंजीत कुमार के साथ धक्का मुक्की की और उनको सड़क पर गिरा दिया।

ADSP सेंट्रल को दी गई घटना की जांच

एसीपी रंजीत कुमार को गिरता देख पुलिस ने जब मोर्चा संभाला तो छात्र और भी उग्र हो गए. मामला बढ़ने पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला. उनका कहना था कि प्रथम दृष्टया जानबूझ कर की गई गलती नहीं लगती है, लेकिन इसके बावजूद मामले की जांच एडीसीपी सेंट्रल को दे दी गई है।

 

ABVP के छात्रों ने प्रिसिंपल पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

एबीवीपी छात्रों का आरोप था कि डीएवी कॉलेज के प्रिंसिपल भ्रष्टाचार करते हैं. वो पैसे लेकर छात्रों का नंबर बढ़ाते हैं. इसके अलावा एबीवीपी की छात्राओं का आरोप था कि कॉलेज में बाहर के लड़के आते हैं, जो कॉमेंट करते हैं. इस बात को लेकर कई बार प्रिंसिपल से बोला गया था, लेकिन उन्होंने संज्ञान नहीं लिया. उनकी मांग है कि कॉलेज के प्रिंसिपल को हटाया जाए. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कॉलेज के कर्मचारी भी कॉलेज प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठे थे।

पहले से चला आ रही प्रिसिंपल और छात्रों में टशन

करीब एक महीने पहले भी एबीवीपी छात्रों ने प्रिंसिपल को ज्ञापन सौंपा था. उनका कहना था कि परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी की जाती है, कॉलेज परिसर में कूड़े का ढेर लगा रहता है, कक्षाओं में बिजली नहीं आती है, इससे अंधेरा रहता है. उस समय छात्रों ने 10 सूत्रीय मांग पत्र प्रिंसिपल को सौंपा था और मांगें न मानी जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी. तभी से प्रिंसिपल और छात्रों के बीच तनातनी चल रही थी. आज इसी विवाद ने उग्र रूप घारण कर लिया।

RELATED ARTICLES

*Uttarakhand” लॉन्च हुए महिलाओं के लिए रियूजेबल पैड, सेनेटरी नैपकिन से है 90 फीसदी सस्ते; पढ़िए और क्या क्या हैं खासियत, एक Click में👉….*

हमारे देश में माहवारी (मासिक धर्म) में महिलाओं के लिए बहुत सी पाबंदी होती, और महिलाओं को बहुत से दर्द का सामना भी करना...

*Uttarakhand” आज पूरा होगा नगर निकायों का कार्यकाल, कल से DM के हवाले; जारी की शासन ने अधिसूचना..पढ़िए पूरी ख़बर👉…*

Uttarakhand" आज नगर निकाय का कार्यकाल पूरा हो रहा है, अभी इस साल निकाय चुनाव होना संभव नहीं है, क्योंकि कुछ महीने बाद लोक...

*गजब” विधानसभा चुनाव खत्म होते ही बढ़ गए LPG सिलेंडर के दाम, लोगों पर फिर मंहगाई की मार; पढ़िए पूरी ख़बर👉…*

गजब है राजनीति चुनाव खत्म मतलब खत्म, जी हां आपको बता दें की 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव जो हो चुके है, उसके खत्म...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

*Uttarakhand” लॉन्च हुए महिलाओं के लिए रियूजेबल पैड, सेनेटरी नैपकिन से है 90 फीसदी सस्ते; पढ़िए और क्या क्या हैं खासियत, एक Click में👉….*

हमारे देश में माहवारी (मासिक धर्म) में महिलाओं के लिए बहुत सी पाबंदी होती, और महिलाओं को बहुत से दर्द का सामना भी करना...

*Uttarakhand” आज पूरा होगा नगर निकायों का कार्यकाल, कल से DM के हवाले; जारी की शासन ने अधिसूचना..पढ़िए पूरी ख़बर👉…*

Uttarakhand" आज नगर निकाय का कार्यकाल पूरा हो रहा है, अभी इस साल निकाय चुनाव होना संभव नहीं है, क्योंकि कुछ महीने बाद लोक...

*गजब” विधानसभा चुनाव खत्म होते ही बढ़ गए LPG सिलेंडर के दाम, लोगों पर फिर मंहगाई की मार; पढ़िए पूरी ख़बर👉…*

गजब है राजनीति चुनाव खत्म मतलब खत्म, जी हां आपको बता दें की 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव जो हो चुके है, उसके खत्म...

*Shocking” अपनी मां की लाश के साथ 1 साल तक साथ रहीं बेटियां, पड़ोसी, रिश्तेदारों को भनक तक नहीं; अंदर का नजारा देख उड़े...

आपके परोस में किसी घर में एक साल तक एक बॉडी के साथ घर का कोई शख्स पूरे एक साल तक उस लाश के...

Recent Comments

Translate »