चीनी मिल के पेराई सत्र के शुभारंभ के 60 घंटे बाद भी चीनी मे पेराई शुरू नही हुई।
रिपोर्टर:वेद प्रकाश यादव
:ऊधम सिंह नगर की किच्छा चीनी मिल के पेराई सत्र 2021-22 का भाजपा विधायक राजेश शुक्ला ने 24 नवम्बर को बतौर मुख्यातिथि विधिवत से शुभारंभ किया था।भाजपा विधायक राजेश शुक्ला द्वारा पेराई सत्र के शुभारंभ करने के 58 घंटे बाद भी चीनी मिल शुरू ना हो गई,पेराई सत्र के शुभारंभ के बाद भी चीनी मिल नही शुरू होने पर विपक्षीय नेताओं ने भाजपा सरकार एवं चीनी के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार की तरह इनके अधिकारी भी सिर्फ झूठ बोलने एवं दिखावा करने में विश्वास रखते हैं, इसीलिए आनन-फानन में किच्छा चीनी मिल के पेराई सत्र 2021-22 का शुभारंभ तो कर दिया गया लेकिन शुभारंभ के कई घंटों बाद भी चीनी मिल ना चालू होना इस बात का प्रमाण है भाजपा सरकार एवं इसके अधिकारियों की कथनी और करनी में बहुत बड़ा अंतर है। भाजपा विधायक राजेश शुक्ला ने विपक्षी नेताओं पर पलटवार करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने पिछली सरकारों की तुलना में गन्ना किसानों एवं चीनी मिल के हितों के लिए बेहतरीन कार्य किए हैं और इसके साथ ही चीनी मिल को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में बंद हुई चीनी मिले अब हमारी सरकार में दोबारा से शुरू हो रही हैं जिससे क्षेत्र के किसानो मिले अब हमारी सरकार में दोबारा से शुरू हो रही हैं जिससे गन्ना किसानों को काफी लाभ मिलेगा। ईडी त्रिलोक सिंह ने बताया कि टरबाइन का इंजीनियर पूरे प्रदेश में एक ही व्यक्ति हैं,जो प्रदेशभर की चीनी मिलों का कार्य देखता है।किच्छा मे पेराई सत्र के शुभारंभ के बाद इंजीनियर किच्छा आया हुआ था,लेकिन नादेही चीनी मिल मे कुछ तकनीकी दिक्कत के कारण उसे वापस जाना पडा। इंजीनियरिंग वापस आ गए है,जिसकी देखरेख मे जल्द ही मशीनें चालू कर पेराई शुरू हो जाएगा