रिपोर्ट- अनुज कुमार शर्मा
चंपावत जनपद के सीमांत बनबसा नगर में सिचाई विभाग की जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई दो मजारो को आज प्रशासन द्वारा हटाया गया, सरकारी संपत्ति में किए गए अवैध अतिक्रमण हटाए जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद चम्पावत के थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत उपजिलाधिकारी टनकपुर सुन्दर सिंह तोमर व क्षेत्राधिकारी टनकपुर के नेतृत्व में थाना टनकपुर व बनबसा पुलिस टीम, राजस्व विभाग व सिचाई विभाग कैनाल उत्तर प्रदेश द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए आज सिचाई विभाग कैनाल उत्तर प्रदेश की सरकारी भूमि पर अवैध रूप से निर्मित दो मजारो को आज हटाया गया उप जिलाधिकारी टनकपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध अतिक्रमण को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस अभियान के अंतर्गत क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण कर बनाए गए स्थलों को चिन्हित कर ध्वस्त करने का अभियान लगातार जारी रहेगा।