बीते साल राजधानी दिल्ली में हुए श्रद्धा वॉकर की हत्या के बाद लगातार जिस तरह से श्रद्धा की मौत को अंजाम दिया गया था वैसे ही देश के अलग अलग राज्य से मामले सामने आ रहे है जिस तरह आफताब ने श्रद्धा के शरीर के टुकड़े कर फ्रिज में रख कर उसे जंगल के अलग अलग जगह पर फेंका था बता दें की ठीक वैसे ही एक और मामला सामने आया है जहां एक पत्नी ने अपने पति और सास की पहले हत्या की फिर उन दोनो की लाश के टुकड़े कर उन्हें अलग अलग राज्यों में फेंक दिया। जानकारी के लिए बता दें की ये मामला असम का है। बता दें की महिला ने हत्या के करीब सात महीने बाद बीते रविवार (19 फरवरी) को देर रात इस खौफनाक घटना का खुलासा हुआ। बता दें की ये घटना गुवाहाटी के नूनमाटी इलाके में हुई थी इस घटना में सामने आया है की किस तरह इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। वहीं आपको बता दें की आरोपी पत्नी बंदना कलिता और उसके प्रेमी ने मिलकर ये खौफनाक हत्या की है।
आपको बता दें की गुवाहाटी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने कथित तौर पर जघन्य अपराध को कबूल कर लिया है। बता दें की इस घटना शुरुआती जांच के अनुसार, आरोपियों ने पहले मां-बेटे की हत्या की। फिर शवों के टुकड़े किए और शरीर के अंगों को फ्रिज में रख दिया बता दें की गुवाहाटी पुलिस ने बताया कि घटना के तीन दिन बाद आरोपी ने अपने पति अमरज्योति डे और सास शंकरी डे के शरीर के अंगों को बांग्लादेश की सीमा से लगे मेघालय के दावकी के पास फेंक दिया। बता दें की आगे पुलिस ने बताया की आरोपी बंदना कलिता के प्रेमी अरूप डेका और एक अन्य साथी धनजीत डेका ने कथित तौर पर अपराध करने में बंदना की मदद की थी वहीं आपको बता दें की दोनों मृतक अगस्त 2022 से लापता बताए जा रहे थे
वहीं इसके अलावा आपको बता दें की नूनमाटी पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है ताकि अपराध में इस्तेमाल किए गए शरीर के अंगों और औजारों का पता लगाया जा सके पुलिस सूत्रों के अनुसार, कलिता के पड़ोसियों ने पुष्टि की कि उन्होंने उसे अपने घर की छत पर फर्नीचर जलाते हुए देखा था। बता दें की आरोपी कलिता के दो दोस्तों, अरूप डेका और धनजीत डेका को हत्या में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बता दें पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है वहीं आपको बता दें कि पुलिस ने अभी तक इस घटना पर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
रिपोर्ट– साक्षी सक्सेना