प्रदेश में लगातार बिना लाइसेंस के अगर गाड़ी चलाने की बात हो या फिर न रजिस्ट्रेशन के हॉस्पिटल, कार्रवाई तो होगी ही। बता दें फर्जी डिग्री वाले डॉक्टर के ऊपर कार्रवाई के बाद अब बिना रजिस्ट्रेशन के अस्पताल संचालित करने वालो के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। बता दें की हरिद्वार के रुड़की में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिला प्रशासन की टीम के साथ मिलकर नगर और आसपास क्षेत्र में बिना रजिस्ट्रेशन व बिना डॉक्टरों के अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों व क्लिनिक पर छापा मारा। इस दौरान विभाग की कार्रवाई से घबराए कई अवैध अस्पताल व क्लिनिक संचालक अपने संस्थान बंद कर रफूचक्कर हो गए। स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए दो अवैध रूप से संचालित अस्पतालों को सील किया है।
बीते सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एडिशनल चीफ मेडिकल ऑफिसर (एसीएमओ) हरिद्वार डॉ.अनिल वर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई की। वहीं डॉक्टर वर्मा ने बताया कि पिछले लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि रुड़की क्षेत्र में अवैध रूप से अस्पताल चल रहे हैं। जिसके अंतर्गत रुड़की उप कारागार के सामने प्राइवेट अस्पताल व आजाद नगर चौक के पास एक अन्य अस्पताल पर टीम ने छापा मारने की कार्रवाई की. इस दौरान दोनों ही अस्पतालों में डॉक्टर मौजूद नहीं थे. साथ ही अस्पताल पर मौजूद कर्मचारी रजिस्ट्रेशन संबंधित कागजात भी नहीं दिखा पाए।
वहीं एडिशनल चीफ मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि अस्पतालों में जिन डॉक्टरों के नाम के बोर्ड लगे हुए हैं, वह डॉक्टर भी मौके पर मौजूद नहीं थे। ऐसे में टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों ही अस्पताल को सील कर दिया है. अस्पताल में भर्ती मरीजों को अन्य अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा. लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना