होली जो खुशियां बांटने का फेस्टिवल होता है लेकिन कई बार लोग ऐसा कर जाते है जिससे खुद का तो नुकसान करते ही हैं लोगो को भी चोट पहुंचाते हैं आपको बता दें की होली पर चिकन न बनाने पर एक पति ने अपनी हैवानियत ही दिखा दी। बता दें की पति ने पत्नी का सिर ही फोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक मामला महाराष्ट्र का है बता दें की घायल महिला का इलाज जारी है इस मामले में डॉक्टरों को कहना है कि महिला के सिर पर गहरा घाव हुआ है। वहीं इस मामले में अब पति ने एक्शन लिया है और शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें की यह मामला घटना महाराष्ट्र के चंद्रपुर में होली का है. यहां एक शख्स बाजार से चिकन लेकर आया था घर आकर उसने पत्नी से कहा कि चिकन बना दे। मगर, पत्नी ने पति से कहा कि खाना बनकर तैयार हो चुका है अभी चिकन नहीं बना सकती, शाम को बना देगी लेकिन वह शख्स भड़क गया और अपनी पत्नी की पिटाई करने लगा।
बता दें की शख्स ने घर के आंगन में पड़ा डंडा लेकर पत्नी को पीटना शुरू हो गया. गुस्से में शख्स ने डंडे से कई हमले किए जिससे पत्नी के सिर में गंभीर घाव हो गया और वह लहुलुहान हो गई। पति की मार से महिला का एक हाथ भी फ्रेक्चर हो गया और महिला का इलाज फिलहाल अस्पताल में जारी है। इस मामले में पुलिस ने शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया है महिला के इलाज के साथ ही पुलिस शख्स पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।
रिपोर्ट– साक्षी सक्सेना