रिपोर्ट – राकेश अरोरा
गदरपुर। क्षेत्र के एक युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ पर लटकता देख लोगों में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
शनिवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि हरिपुरा मसीत निवासी पवन पुत्र मुंशी राम घर में खाना खाने के बाद पानी पीने के लिए कमरे से बाहर आया था। इसी बीच उसकी पत्नी उसे देखने को निकली। पत्नी को पवन कहीं नजर नहीं आया तो उसने खोजबीन की तो पवन की पत्नी की नजर कुछ ही दूरी पर स्थित आम के पेड़ पर गई तो पवन को पेड़ पर लटका देख उसकी चीख निकल गई। पत्नी की चीख-पुकार सुनकर आस पास के लोग एकत्रित हो गए। परिजनों ने पवन को आम के पेड़ से नीचे उतार लिया परंतु तब तक पवन की मौत हो चुकी थी। इसी बीच सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पवन की मौत के कारणों का पता लगा रही है। मृतक की दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी।