Chinese woman job fraud” आपको एक ऐसा मामला भारत के पड़ोसी देश चीन से बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आपको विश्वास नहीं होगा, बता दें की भारत के पड़ोसी deh चीन की एक महिला ने नौकरी के मामले में ऐसी हेराफेरी की है कि जिसके बारे में आपने कभी नहीं सुना होगा, महिला एक साथ 16 कंपनियों में नौकरी करती थी, पर कहीं भी काम नहीं करती थी, कई बार तो काम पर जाती ही नहीं थी। इस तरह उसने 3 सालों तक सभी कंपनियों से सैलेरी ली पर आखिरकार उसका सच सबके सामने आ गया और हर कोई उसकी इस घपलेबाजी से हैरान हो रहा है।
साथ ही आपको ऑडिटी सेंट्रल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार बता दें की Guan Yue (चीनी मीडिया द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा नकली नाम) नाम की महिला अपने पति के साथ नौकरियां बदलती रहती थी और कई बार तो एक साथ कई कंपनियों में काम करती थी, वो एक जगह काम करते हुए भी नई नौकरी खोजती रहती थी, जब कभी वो किसी जॉब इंटरव्यू के लिए जाती, तो पहले से जिस कंपनी में वो काम करती थी, उसके बॉस को उस इंटरव्यू की फोटो खींचकर बोल देती कि वो क्लाइंट के साथ मीटिंग के लिए आई है. इस हेराफेरी से महिला ने इतने रुपये कमाए कि उसने शंघाई में अपना एक घर भी खरीद लिया।
अलग-अलग जगह देती थी इंटरव्यू
बता दें की कई बार तो ऐसा भी होता था कि अगर एक ही दिन में कई जॉब इंटरव्यू निकल आते थे, तो वो किसी दूसरे व्यक्ति को उस जगह भेज देती थी और उससे कमीशन ले लेती थी। हालांकि, वो अधिकतर नौकरियां अपने लिए रखती थी, जिससे काम न करने की वजह से अगर उसे किसी कंपनी से निकाला जाए, तो वो दूसरी जगह पर काम शुरू कर दे, पर उसकी इस हरकत का पता इसी साल जनवरी से सबके सामने आने लगा जब उसने एक ऑनलाइन वर्क ग्रुप में अपना इस्तीफा पत्र भेज दिया।
इस तरह खुल गया राज
दरअसल, महिला एक टेक कंपनी में सेल्स टीम के लिए नियुक्त की गई थी, कंपनी के मालिक ने लियु जियान ने महिला को 3 महीने बाद ही नौकरी से निकाल दिया क्योंकि उनका काम अच्छा नहीं था, वो भी उसी वर्क ग्रुप में शामिल थे, जिसमें महिला ने अपना इस्तीफा पत्र भेजा, जब उन्होने लेटर देखा तो ये जानकर चौंक गए कि वो फुल-टाइम कर्मी होने के साथ-साथ किसी और कंपनी में भी काम कर रही थीं, उनके बारे में जांच करने के बाद कंपनी के मालिक ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने जब जांच शुरू की, तब जाकर महिला भंडाफोड़ हुआ और पता चला कि पिछले 3 सालों से वो ऐसा कर रही है और उसने अब तक इसे हेराफेरी के जरिए 56 करोड़ रुपये से भी ज्यादा जमा कर लिए थे, पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया तब वो किसी दूसरी कंपनी का इंटरव्यू दे रही थी, जांच में पाया गया है कि वो उस वक्त भी 16 कंपनियों में काम कर रही है पर कहीं असल में काम नहीं करती थी, महिला, उसके पति और उन लोगों के 50 साथियों को पुलिस ने इस नौकरी से जुड़े फ्रॉड में गिरफ्तार किया है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना