प्रदेश कांग्रेस महामंत्री बने हसीब खान, पूर्व सीएम के पुत्र ने दी बधाई।
वेद प्रकाश यादव/ ख़बर पड़ताल / किच्छा
किच्छा: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हसीब खान को कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व द्वारा प्रदेश महामंत्री बनाए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।इस अवसर पर कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री हसीब खान ने देहरादून पहुचकर पूर्व सीएम हरीश रावत के पुत्र विरेंद्र रावत से मुलाकात कर आर्शीवाद लिया।कांग्रेस प्रदेश महामंत्री हसीब खान ने कहा कि मै कांग्रेस का सच्चा सिपाही हूं,और मैने हमेशा ही निस्वार्थ भाव से कांग्रेस पार्टी की सेवा की है मेरे समर्पण को देखकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है मै उस जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से पालन करूंगा।उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों तक कांग्रेस की रीति नीति पहुचकर लोगों को कांग्रेस पार्टी से जोडने का काम करूंगा।इस मौके पर बधाई देने वालें वालों में पूर्व सीएम हरीश रावत के पुत्र विरेंद्र रावत व आनंद रावत,जाकिर अली,नसीर उल्ल जमा,नाजिम खान,कामरान खान,मोहित खान,अमीर खान,मेहताब हुसैन, मनोज कुमार,गोविंद सक्सेना, अथर सिंह,इरफान खान एवं अन्य कई लोग मौजूद थे।