आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इन दिनों पूजा-पाठ में लगे हैं अभी कुछ दिनों पहले ही वे गोपालगंज गए थे। थावे मंदिर में जाकर दर्शन किया था। उनकी पत्नी राबड़ी देवी भी साथ में थीं। अब एक बार फिर सोमवार (4 सितंबर) को लालू यादव पत्नी राबड़ी देवी संग बाबा हरिहरनाथ के दरबार पहुंचे। यहां पूजा-अर्चना की। आशीर्वाद लेकरे देश-प्रदेश में सुख, शांति, सौहार्द और समृद्धि की कामना की।
मंदिर परिसर में पूजा करने के लिए जैसे ही लालू-राबड़ी पहुंचे तो इस दौरान खूब नारे भी लगे। कड़ी सुरक्षा के बीच लालू-राबड़ी को पुरोहित ने मंत्र उच्चारण के साथ पूजा-पाठ कराया। लालू-राबड़ी बाबा ने हरिहरनाथ मंदिर में पुष्प अर्पित कर जलाभिषेक किया। इस दौरान मंदिर के बाहर लोगों की भीड़ थी कि वे झलक लालू की देख पाएं
इन सबके बीच एक और नजारा दिखा जिसकी चर्चा हो रही है। इस पूजा-पाठ के दौरान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी सैंडल संभाल रही है। यह महिला पुलिसकर्मी मंदिर के अंदर भी दिख रही है। माना जा रहा है कि यह राबड़ी-लालू की सुरक्षाकर्मियों में से हो. यह सैंडल भी राबड़ी देवी की ही हो। वीडियो में दिख रहा है कि महिला पुलिसकर्मी सैंडल को हाथ में लेकर जा रही है जबकि उसने खुद जूते पहने हैं। हालांकि वीडियो से यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि सैंडल किसकी है।
गोपालगंज में पूजा के दौरान चर्चा में रहा था छाता
बता दें कि लालू प्रसाद यादव जब गोपालगंज गए थे तो उस वक्त छाता को लेकर विवाद सामने आया था। जब वो गोपालगंज गए थे तो उस वक्त खूब बारिश हो रही थी। डीएसपी उनके साथ छाता लेकर चल रहे थे। इसको लेकर बीजेपी ने खूब हमला बोला था। अब एक बार सैंडल को लेकर चर्चा हो रही है।
👉हालाकि अब सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की क्या सच्चाई है इसकी पुष्टि खबर पड़ताल नहीं करता…
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना