हल्द्वानी से बड़ी खबर आपको बता दें की LLB का छात्र जो करीब 2, 3 दिन से लापता था जिसका शव उसी की कार में मिला है, पुलिस मामले में जुट गई है…
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना
आपको बता दें की हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र से घर में खाना खाने के बाद घूमने निकले एलएलबी के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है, छात्र की उसी के कार में बुधवार देर शाम लाश मिली है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. लाश को सबसे पहले उसी की महिला मित्र ने देखा. इसके बाद महिला मित्र ने उसके परिजनों को सूचना दी. मौत की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता लगेगी. मुखानी पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि मूलरूप से चंपावत निवासी 23 वर्षीय पार्थ सिंह सामंत पुत्र राजेंद्र सिंह सामंत मुखानी थाना क्षेत्र के बच्ची नगर कठघरिया मुखानी में अपनी मां गीता व बहन के साथ रहता था, गीता ने बताया कि पार्थ नैनीताल में एलएलबी चतुर्थ सेमेस्टर का छात्र था। मंगलवार रात पार्थ ने खाना खाया और कहा कि वह अपने दोस्त से मिलने जा रहा है, एक घंटे में लौटेगा. लेकिन पार्थ लौटा नहीं। रात मां ने फोन किया तो कुछ देर में घर पहुंचने की बात कही, इसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया।
पार्थ की एक महिला मित्र मुखानी चौराहे के पास रहती है. बुधवार सुबह जब उसे भी पार्थ का फोन स्विच ऑफ मिला तो उसने पार्थ के दोस्तों को फोन किया, वह जब नहीं मिला तो वह खुद तलाश में निकली, बुधवार देर शाम आरके टेंट हाउस के पास उसे पार्थ की कार दिखाई दी। पार्थ सीट खोल कर पूरी तरह लेटा हुआ था. कार के दरवाजे भी लॉक नहीं थे. उठाने पर भी जब पार्थ नहीं उठा तो महिला मित्र ने पार्थ के परिजनों को सूचना दी. परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उसे एक निजी अस्पताल ले गए. डॉक्टर ने पार्थ को एसटीएच ले जाने को कहा. एसटीएच में चिकित्सकों ने पार्थ को मृत घोषित कर दिया।
कार में लाश मिलने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मुखानी थाना प्रभारी प्रमोद पाठक का कहना है कि घटनास्थल का पुलिस द्वारा निरीक्षण किया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. परिजनों और महिला मित्र से भी पूछताछ की जा रही है।