Uttarakhand” आज कल मोबाइल की लत बच्चों को इस तरह लग गई है, की अगर बच्चों से मोबाइल छीन लिया तो या फिर रोका तो बच्चे आत्महत्या जैसा कदम उठा लेने लगे हैं…
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना
मामला नैनीताल के हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत का है, जहां एक 13 वर्षीय किशोरी ने खुदकुशी कर ली, बताया जा रहा है कि किशोरी को माता-पिता ने मोबाइल चलाने की जगह पढ़ने में ध्यान लगाने को कहा, जिससे किशोरी खफा हो गई और अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली। परिजन जब घर पहुंचे तो किशोरी फंदे से लटकी मिली और एक हाथ की नस भी कटी थी, आनन-फानन में परिजन उसे हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
वहीं मुखानी थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बताया कि उन्हें एक निजी अस्पताल से सूचना मिली कि एक किशोरी को मृत अवस्था में लाई गई है. पिता ने बताया कि वह और उसकी पत्नी किसी काम से आरटीओ कार्यालय गए थे. उन्होंने अपनी बेटी से मोबाइल मांगा और कहा कि मोबाइल की जगह पढ़ने में ध्यान लगाओ, इसके बाद वह घर से चले गए. इसी बात से किशोरी नाराज हो गई. जब वह वापस लौटे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।
किशोरी फंदे पर लटकी हुई थी, परिजन उसे हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.प्रमोद पाठक ने बताया कि किशोरी के हाथ की नस काटने के भी निशान हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों पता चल सकेगा। परिजनों से पूछताछ की जा रही है।