उत्तराखंड: अब 70 साल से ऊपर के व्यक्ति भी हज कर सकेंगे बता दें की कोरोना के चलते इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया था बता दें की लगभग दो साल तक पाबंदी रही। बीते वर्ष जब हज यात्रा का मौका मिला तो 65 साल की उम्र से ऊपर वाले बुजुर्गों की यात्रा पर रोक लगा दी, जिससे हरिद्वार जनपद 42 बुजुर्गों की हज यात्रा करने की तमन्ना दिल में रह गई। आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस साल सरकार ने 70 की उम्र पार वाले बुजुर्गों को यात्रा करने का मौका दे दिया है, जिससे खुशी का माहौल है। वहीं आपको बता दें की उत्तराखंड हज कमेटी ने हज यात्रा पर जाने के लिए आवेदन की कवायद शुरू कर दी थी। 10 मार्च 2023 तक आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। आवेदन के बाद कोटे के अनुसार यात्रा की खर्च की राशि कमेटी तय करेगी।
वहीं इसके साथ ही आपको बता दें की कुर्राअंदाजी (लॉटरी) के जरिये हज यात्रियों का चयन किया जाएगा। इस साल 70 साल से ऊपर के बुजुर्ग भी हज का पाक सफर कर सकेंगे। बुजुर्गों के हज यात्रा करने पर लगी रोक इस साल खत्म कर दी गई है। कोरोना के चलते दो साल से मोमीन हज का सफर नहीं कर पा रहे थे, जबकि पिछले साल हज यात्रा करने का मौका मिला।लेकिन, 65 साल से ऊपर के बुजुर्गों के हज यात्रा करने पर पाबंदी लगा दी गई थी। जानकारी के लिए बता दें की उत्तराखंड राज्य के नौ जिलों से 739 लोगों ने आवेदन किए थे। जिसमें से 65 की उम्र पार वाले 131 बुजुर्ग हज यात्रा पर नहीं जा पाए थे, जबकि अकेले हरिद्वार से 42 बुजुर्ग हज का सफर करने से महरूम रह गए थे, लेकिन इस साल यात्रा से उम्र की बाध्यता हटने से बुजुर्गों की तमन्ना पूरी होगी।
वहीं आपको बता दें की हज यात्रा में 65 साल से ऊपर के लोगो पर लगा प्रतिबंध हटने के बाद हज यात्रा के इच्छुक लोग बहुत खुश हैं।
इसके अलावा आपको बता दें की उत्तराखंड हज कमेटी के अधिशासी अधिकारी मो. मीशम ने कहा की हज यात्रा के आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। 10 मार्च तक आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। इस साल 70 की उम्र पार वाले बुजुर्ग भी हज यात्रा कर सकेंगे, जबकि 12 साल से कम उम्र के बच्चों की यात्रा पर प्रतिबंध है। आवेदन के बाद यात्रा की किस्त जमा करने से लेकर अन्य प्रक्रिया शुरू होगी। इस साल यात्रा का खर्च कितना होगा ये आवेदन के बाद तय किया जाएगा।
रिपोर्ट– साक्षी सक्सेना